जसवां परागपुर : प्रदेश सरकार के जनविरोधी निर्णय व संस्थानो में हुई तालाबंदी के विरोध में भाजपा बूथ स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में जसवां परागपुर के सभी 111बूथों पर यह अभियान जोर शोर से चलाया गया. इस अभियान में राज्यपाल को ज्ञापन व हस्ताक्षर की प्रति सौंपी जाएगी व उनसे निवेदन किया जा रहा है कि वे इस मामले में संज्ञान लें व डी नोटिफाई हुए संस्थानों को दुबारा चलाने के लिए निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि आज सभी ग्रामकेंद्र प्रमुखों सभी 111बूथ अध्यक्षओं , बूथ पालक, बी एल ए एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया ।
कांग्रेस सरकार विकास विरोधी रवैया अपना कर जब तक कार्य करती रहेगी तब तक उन्हें इसी प्रकार विरोध का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने सरकार द्वारा स्कूल बंद करने के निर्णय को भी भी दुर्भाग्य पूर्ण बताया और कहा कि छोटे बच्चों को किलोमीटर व नदी नालों को पार कर स्कूल जाना पड़ता था इसी बात को ध्यान में रख भाजपा के साथ पिछली वीरभद्र सरकार द्वारा भी यह स्कूल खोले गए थे। परन्तु सुखु सरकार के सलाहकार न उन्हें भाजपा द्वारा किये कार्यों को चालू रहने दे रहे न वीरभद्र जी के किये कार्यों से उन्हें कोई सरोकार है।
उन्होंने सुखु सरकार को लोकतंत्र प्रहरी योजना को समाप्त करने पर आड़े हाथों लिया व कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए इमरजेंसी के दौरान लामबंद हुए लोगों के मन सम्मान के लिए शुरू की गई लोकतंत्र प्रहरी योजना को कम से कम समीक्षा करना आवश्यक है। अगर इसमें कोई विधायक लाभान्वित हो रहे थे तो उन्हें अलग कर जो बदहाली में जीवन गुजार रहे हैं उन्हें इस योजना से बाहर करना तर्कसंगत नही। एमरजेंसी के दौरान जेलों में रहे लोगों को मिल रही राशि को बंद करना उस समय का आज बदला लेना तो नही? सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार अवश्य करना चाहिए.