Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूजिला लाहौल-स्पीति के जिस्पा व रंगरीक में होगा जल्द हेलीपोर्ट का निर्माण...

जिला लाहौल-स्पीति के जिस्पा व रंगरीक में होगा जल्द हेलीपोर्ट का निर्माण : उपायुक्त सुमित खिमटा

उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा

18 बीघा भूमि चयनित, स्वीकृति प्रस्ताव भेजा प्रदेश सरकार को रेणुका गौतम, केलांग : जिला लाहौल-स्पीति के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के आदेश पर जिला प्रशासन ने हेलीपोर्ट्स निर्माण हेतु तुरंत प्रभाव से प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को स्वीकृती हेतु भेजा गया है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु लाहौल के जिस्पा में राजस्व अधिकारियों ने हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए लगभग 8 बीघा के करीब तथा काजा के रंगरीक में 10 बीघा भूमि चयनित की है।

उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिला में हेलीपोर्ट्स बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। उन्होंन बताया कि इन प्रस्तावित हेलीपोर्ट्स को लेकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रपोजल सरकार को भेजा गया है । सरकार की स्वीकृति मिलते ही जिस्पा व रंगरीक में हेलीपोर्ट्स का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि क्षेत्र में हेलीपोर्ट्स के निर्माण से जिलावासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर आवागमन,पर्यटन व्यवसाय व शीतकालीन खेलों से संबंधित जुड़ी तमाम गतिविधियों को बल मिलेगा और लोगों की आर्थिकी में और अधिक बढ़ोतरी की संभावनाएं बढ़ेगी।

उपायुक्त लाहौल-स्पीति सुमित खिमटा

Most Popular