Friday, December 20, 2024
Homeशिमलाप्रेस क्लब शिमला क्रिकेट प्रतियोगिता: टीम-डी ने टीम-ए को 17 रनों से...

प्रेस क्लब शिमला क्रिकेट प्रतियोगिता: टीम-डी ने टीम-ए को 17 रनों से हराया

शिमला : प्रेस क्लब शिमला की क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को समरहिल ग्राऊंड में किया। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरूष वर्ग में खेले गए मुकाबले में टीम-डी ने टीम-ए को 17 रन से पराजित किया। 
टीम-ए के कप्तान पवन भारद्वाज ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम-डी की पूरी टीम 14.4 ओवर में 85 रन पर आउट हो गई। टीम-डी के लिए सबसे ज्यादा 18-18 रन टेक चंद और अजीत ने बनाए। टीम-ए के लिए पवन भारद्वाज और चंद्र राणा ने तीन-तीन विकेट झटके। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम-ए की शुरुआत बेहद खराब रही और मात्र छह रन पर उनके तीन बल्लेबाज चलते बने। छटे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अश्विनी वर्मा ने 15 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे। इसके अलावा विजय खाची ने 10 रन बनाए। 
टीम-ए के तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। निर्धारित 15 ओवर में टीम-ए आठ विकेट खोकर 68 रन ही बना पाई। टीम-डी की तरफ से मनोज और रोशन ने अच्छी गेंदबाजी की और दोनों ने दो-दो विकेट झटके।
पुरुष वर्ग में दूसरा मुकाबला रविवार को टीम-बी और टीम-सी के बीच सुबह साढ़े नौ बजे खेला जाएगा।

Most Popular