Friday, May 23, 2025
Homeलाइफस्टाइल02 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

02 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित


सोलन ; हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 के.वी. विद्युत उप केन्द्र कण्डाघाट के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।
राहुल वर्मा ने कहा कि 02 नवम्बर, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, प्राथा, ढेडघराट, वाकनाघाट, कैंथलीघाट, शालाघाट, छौशा, डुमेहर, कदौर, गरू, पौघाट, कौण, आंजी, सुनारा, साधुपुल, दोची, सोनाघाट, सांजी, चायल, नगाली, हिन्नर, कुरगल, झाझा, धनगील, आलमपुर, टिक्कर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमण्डल परवाणू के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने कहा कि 02 नवम्बर, 2022 को प्रातः 09.00 बजे से 05.00 बजे तक कसौली, गड़खल, धर्मपुर, कुमारहट्टी, मसूलखाना, कोटबेजा, जुबड़, शाकीघाट, जगनेशु, नाहरी, गोरथी, भोजनगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

Most Popular