रजनीश शर्मा
हमीरपुर: घुमारवीं के टीहरा गावं के पंकज को हमीरपुर पुलिस ने 22.7 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ लिया है। पंकज के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर एफ़आईआर नम्बर 240/2019 के तहत छानबीन शुरू कर दी गयी है।पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक़ पंकज कुमार पुत्र नंद लाल निवासी टीहरा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से 22.77 ग्राम चरस और 3.23 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया गया है। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर के मुताबिक़ नशे के ख़िलाफ़ पुलिस का अभियान जारी है तथा लगातार नशे के आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में आ रहे हैं।
Trending Now