Saturday, July 12, 2025
Homeकुल्लूश्रमिक कल्याण बोर्ड मनरेगा को लेकर जारी आदेशों का विरोध

श्रमिक कल्याण बोर्ड मनरेगा को लेकर जारी आदेशों का विरोध

 हिमाचल प्रदेश मनरेगा एवम सर्व कामगार संगठन ने जताई नाराजगी

रेणुका गौतम, बंजार: हिमाचल प्रदेश मनरेगा निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन के प्रदेश महासचिव अजीत राठौर ने कहा कि श्रमिक कल्याण बोर्ड के सचिव द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में श्रम अधिकारियों को एक पत्र जारी कर आदेश किया कि मनरेगा कामगारों के पंजीकृत दस्तावेज एवं इसके तहत मिलने वाली लाभकारी योजनाओं के आवेदन को न लिया जाए। 

        इस पर विरोध जताया है उन्हों ने कहा कि हमारा संगठन कहता है कि मनरेगा को वर्ष 2013 से श्रमिक कल्याण बोर्ड में शामिल किया गया है। इसी के तहत वर्ष 2013 से ही श्रमिक कल्याण बोर्ड से मनरेगा मजदूरों को बोर्ड से मिलने वाली सभी सुविधाएं दी गई हैै। हिमाचल प्रदेश मनरेगा निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन के प्रदेश सचिव अजीत राठौर एवं बंजार खंड की अध्यक्षा भावना चौहान ने कहा कि हमारा संगठन मांग करता है कि मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से मिलने वाली योजनाएं जैसे छात्रवृत्ति, विवाह ,शादी , प्रसूता सुविधा सहित श्रमिक कल्याण बोर्ड से श्रमिकों को पिछले वर्ष भी की तरह वॉशिंग मशीन में इंडक्शन, हीटर तथा साइकल इत्यादि मिलती थी । इन सभी प्रकार के लाभों को बरकरार रखा जाए। 

        साथ ही उन्होंने संबंधित आदेशों की निंदा करते हुए कहा कि संगठन मांग करता है कि संगठन  कल्याण बोर्ड के सचिव की निंदा करता है और बोर्ड के सचिव को तुरंत हटाने की मांग भी करता है क्योंकि यह फैसला न तो बोर्ड से था ,न ही राज्य की सरकार से कोई अनुमति ली गई थी । इस दौरान हिमाचल प्रदेश मनरेगा निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन के प्रदेश सचिव अजीत राठौर एवं बंजार खंड की अध्यक्षा भावना चौहान मौजूद रहे।

Most Popular