Friday, November 22, 2024
HomeशिमलाOPS बहाली को लेकर विपक्ष का सदन से वॉकआउट

OPS बहाली को लेकर विपक्ष का सदन से वॉकआउट

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का आज अंतिम दिन है। वहीं विपक्ष के अन्य सदस्यों को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने की अनुमति न मिलने पर सदन में हंगामा और नारबाजी शुरू हो गई। मुख्यमंत्री जैसे ही चर्चा का जवाब देने उठे तो कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गए।
विपक्ष के नेता मुकेश ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए केवल चार घंटे का कम समय दिया गया. विपक्ष के 17 विधायकों को बोलने का मौका नहीं दिया गया. सरकार से हर वर्ग परेशान है. महंगाई बेरोजगारी, माफियाराज जयराम सरकार में दन दना रहा है. अविश्वास प्रस्ताव के बाद मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ops की बहाली करनी चाहिए कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिनों में ops की बहाली कर देगी

कांग्रेस नेता आशा कुमारी ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए बहुत कम समय दिया गया. एक तिहाई बहुमत के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया गया लेकिन विपक्ष के 23 विधायकों को इस पर बोलने का समय नहीं दिया गया. उन्होंने कहा की विपक्ष के साथ यह सरकार जनता का विश्वास भी खो चुकी है. विपक्ष की आवाज़ को सदन में सुना नहीं गया जिसके बाद वाकआउट किया गया।

Vidhansabha walkout

Most Popular