शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन स्वास्थ्य सेवाओं और हिमकेयर योजना पर बड़ा घमासान देखने को मिला। प्रश्नकाल के दौरान सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमकेयर योजना अब पूरी तरह दम तोड़ चुकी है। योजना के तहत इलाज न मिलने से आम जनता बेहाल है और अस्पतालों पर 364 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर है कि मरीजों के परिजनों को अस्पतालों का बिल चुकाने के लिए अपने जेवर तक गिरवी रखने पड़ रहे हैं। जयराम ठाकुर ने खुलासा किया कि ऐसी मार्मिक घटनाएं सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि चंबा समेत कई जिलों में हो रही हैं।
जयराम ठाकुर ने विधानसभा में सरकार की संवेदनहीनता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष का सवाल उठाने पर जब एक विधायक ने वास्तविक घटनाक्रम सुनाया तो मुख्यमंत्री और मंत्री मुस्कुराते रहे। “यह प्रदेश की जनता के साथ क्रूर मजाक है, सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है।”
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री पर तीखा वार करते हुए कहा – “आज सदन में मुख्यमंत्री की स्थिति हास्यास्पद हो गई है। न मंत्री उनकी सुनते हैं और न विधायक। मुख्यमंत्री के रहते जवाब देने का काम मंत्री और विधायक कर रहे हैं।”
विपक्ष का आरोप है कि सरकार केवल दिखावा कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अस्पताल हिमकेयर योजना के तहत इलाज करने से साफ इनकार कर रहे हैं।