Wednesday, August 27, 2025
Homeराजनीतिराजनैतिक महत्वकक्षाएं पूरी करने के लिए विरोधी कर रहे झूठा प्रचार .....

राजनैतिक महत्वकक्षाएं पूरी करने के लिए विरोधी कर रहे झूठा प्रचार .. विधायक ने पुलिस को सौंपा शिकायत पत्र

सुंदरनगर : पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही विवादास्पद आडियो जो की विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल के ड्राइवर की बताई जा रही है पर विधायक ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने विरोधियों को चेताया कि राजनीति का स्तर इतना न गिराए की खुद अपनी बात को सिद्ध करने के लिए झूठे सबूत पैदा करने पड़े .

मामला राज्य विद्युत परिषद लिमिटेड में चालक के पदों को लिए 4 सितंबर को हुई परीक्षा को लेकर वायरल ऑडियो के माध्यम से सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने विरोधियों पर छवि को धूमिल करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। विधायक ने सोशल मीडिया में बातचीत को आधार बनाकर ऑडियो पर एक नेशनल न्यूज चैनल का लोगो लगाकर प्रसारित करने को उनकी छवि खराब करने की साजिश बताया। उन्होंने डीएसपी सुंदरनगर को दिए शिकायत पत्र में मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि उनके चालक ने विद्युत परिषद में चालक पद को लेकर कोई परीक्षा नहीं दी है। मामले को बेवजह उछालने वाले जनता को भ्रमित कर उन्हें बदनाम करने की घटिया राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है। उधर, डीएसपी दिनेश कुमार ने विधायक राकेश जम्वाल की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि की है। वहीं, नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष एवं मंडल भाजपा महामंत्री जितेंद्र शर्मा, परिवहन निगम के निदेशक एवं जिला भाजपा के महामंत्री ओमप्रकाश नायक, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल भारद्वाज और महेंद्र ठाकुर ने भी संयुक्त वक्तव्य में कहा कि सुंदरनगर में विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को विरोधी पचा नहीं पा रहे हैं। विधायक जम्वाल का चालक आठवीं फेल है और आयु 45 वर्ष से अधिक है। न वह चालक का पेपर देने की योग्यता में है और न ही उसने कोई परीक्षा दी है

Most Popular