Monday, July 14, 2025
Homeऊनाऊना अस्पताल में सात करोड़ से बन रहा ओपीडी ब्लॉक , अंडरग्राउंड...

ऊना अस्पताल में सात करोड़ से बन रहा ओपीडी ब्लॉक , अंडरग्राउंड बनेगी पार्किंग : सतपाल सिंह सत्ती

ऊना : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सात करोड़ रुपए की लागत से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में बनने वाले नए ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। सतपाल सत्ती ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल को प्रदेश सरकार ने 300 बेड का बना दिया है। ऐसे में यहां पर मरीजों व अस्पताल में तैनात स्टाफ के लिए पर्याप्त सुविधाओं का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नए भवन में अंडरग्राउंड पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जहां पर मरीज व उनके तीमारदार अपनी गाडिय़ां खड़ी कर सकेंगे। इसके साथ ही भवन के पिछली ओर डाक्टरों व अस्पताल के स्टाफ के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था होगी, ताकि मरीजों व स्टाफ को गाड़ी की पार्किंग की समस्या से न जूझना पड़े। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नए भवन में डाक्टरों के लिए अलग-अलग कमरे होंगे ताकि उन्हें अपना कार्य करने में सुविधा हो। इससे मरीज भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का क्षेत्रीय अस्पताल को 300 बेड का बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे जिलावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्षेत्रीय अस्पताल में न सिर्फ बेड की संख्या बढ़ाई है, बल्कि विभिन्न श्रेणियों में 76 नए पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की है। सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से क्षेत्रीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का भी निर्णय किया है, जिससे 200 बिस्तरों को निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई उपलब्ध होगी। यह कार्य भी बहुत ही जल्द शुरू होने जा रहा है।

Most Popular