कुल्लू : पुलिस थाना भून्तर की टीम द्वारा 9 ग्रा. चिट्टे सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने हाथीथान फोरलेन पुल के नीचे गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी के दौरान 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी की पहचान कुलदीप, उम्र 23 वर्ष, पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव व डाकघर हुरला, तहसील भून्तर और जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उक्त व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। और पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बरामदा नशे की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है।
Trending Now