Thursday, November 21, 2024
Homeकुल्लूजिला परिषद् सभागार में एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

जिला परिषद् सभागार में एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित

दर्जनों कवि-लेखक, साहित्यकार, संस्कृत-प्रेमी व पर्यावरण-प्रेमी हुए सम्मिलित

कुल्लू : हिमतरु प्रकाशन समिति द्वारा एक दिवसीय साहित्यिक-सांस्कृतिक संगोष्ठी का आयोजन आज जिला परिषद के सभागार में किया गया जिसमें दशहरा-दीवाली की देश – विदेश में परम्पराओं पर आधारित हिमतरु के विशेषांक पर आमंत्रित वक्ताओं द्वारा कविता, कहानियां, लघु कथाओं, संस्मरणों व आलेखों को लेकर समीक्षा की गई।

इस अवसर पर विभिन्न प्रसिद्ध कवि – लेखकों द्वारा रचनाएं भी प्रस्तुत की गई। इस महत्त्वपूर्ण संगोष्ठी में हिंमतरु के प्रधान-सलाहकार युवराज बोध बतौर मुख्य अतिथि जबकि हिमतरु की प्रधान-सम्पादक इंदु पटियाल बतौर कार्यक्रम की अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक सोनिका चंद्रा , वरिष्ठ साहित्यकार जयदेव विद्रोही अतिथि -सम्पादक राजेन्द्र पालमपुरी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी जयप्रकाश शर्मा, प्रेस क्लब के प्रधान धनेश गौतम तथा वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुलुवी बतौर अतिथि-विशेष सम्मिलित हुए ।

हिमतरु के सम्पादक किशन श्रीमान ने बताया कि इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी का संयोजन डॉ . उरसेम लता ने किया। जिसमें वरिष्ठ कवि अजेय, कुल्लू काॅलेज की प्रपोफेसर डॉ . माही योगेश, कहानीकार शेर सिंह ने समीक्षात्मक शोध-पत्र पढ़े। संस्कृति -कर्मी राम देव कपूर, दोतराम पहाड़िया, देव ठाकुर, कृष्णा ठाकुर ने लोक-गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में साहित्यकार फ़िरास्त उल्ला खान, पर्यावरण-प्रेमी डी.आर. सुमन, सहित दर्जनों कवि-लेखकों, संस्कृति, पर्यावरण प्रेमियों, साहित्यकारों एवं प्रेस-प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थति दर्ज की। वक्तव्य यह संगोष्ठी एल.के.टी. नेटवर्क के सहयोग से आयोजित की गई ।

Most Popular