शिमला एनएच पर कंडाघाट में बन रही सुरंग की लंबाई अब बढ़ेगी। यह सुरंग अब 667 मीटर होगी। पहले इस सुरंग की लंबाई 460 मीटर थी, लेकिन अब पोर्टल एक को 207 मीटर बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। इस सुरंग के रास्ते में जलशक्ति विभाग का टैंक नहीं आएगा। यह बात लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सदन में कही। वह नेशनल हाई-वे पर विधायक सतपाल सिंह सत्ती के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जबाव दे रहे थे। सतपाल सिंह सत्ती ने कंडाघाट में नेशनल हाई-वे की सुरंग का विषय उठाया था।


