रेणुका गौतम, नगवाईं : एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-II में दिनांक 7 नवंबर 2024 को नगवाईं कार्यालय परिसर में 50वें एनएचपीसी स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। परियोजना के स्थापना दिवस मौके पर महाप्रबंधक रणजीत सिंह द्वारा एनएचपीसी ध्वजारोहण किया गया। अपनी संबोधन के दौरान उन्होंने परियोजना के सभी कार्मिकों व उपस्थित लोगों को 50वें एनएचपीसी स्थापना दिवस की बधाई दी। और सभी कर्मचारियों जोश और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते रहने हेतू प्रेरित किया।
अपने संबोधन के दौरान उन्होने एनएचपीसी की सीएसआर नीति के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के उत्थान करने में परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की भी बात कही। एनएचपीसी स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक ने निगम के परियोजना/पावर स्टेशन, कार्यालय क्षेत्रों व यूनिटों के कार्मिकों को बेव लाइव कास्टिंग द्वारा संबोधित किया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रैस क्लब ऑफ कुल्लू एवं प्रेस क्लब ऑफ सैंज के विभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों तथा परियोजना प्रभावित क्षेत्रों के प्रधानों को सम्मानित भी किया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस समारोह में स्थानीय विक्रेताओं तथा परियोजना की महिलाओं द्वारा विभिन्न स्टाल भी लगाए गए। जिन्हें मौक़े पर उपस्थिति लोगों द्वारा काफ़ी पसंद किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना के अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य एवं संविदा कार्मिक शामिल रहे।