Saturday, January 24, 2026
Homeशिमलाटूटू में क्षतिग्रस्त भवन के सन्दर्भ में आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएंः...

टूटू में क्षतिग्रस्त भवन के सन्दर्भ में आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएंः सुरेश भारद्वाज


शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज टुटू पहुंच कर वहां क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण किया तथा जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा व संरक्षण के उचित कदम उठाए जाएंगे तथा प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने मौके पर उपस्थित नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावित परिवारों को वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा।
 उन्होंने इस संबंध में सचिवालय में अधिकारियों की तुरंत बैठक बुलाई, जिसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तुरन्त आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए ताकि समय रहते इस सम्बन्ध में कदम उठाए जा सकें।

Most Popular