Sunday, September 15, 2024
Homeसोलननालागढ़ कोर्ट से गैर इरादतन हत्या मामले का कैदी फरार

नालागढ़ कोर्ट से गैर इरादतन हत्या मामले का कैदी फरार

सोलन : बद्दी थाना के तहत वर्ष 2015 में गैर इरादतन हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस कस्टडी से भागने में कामयाब रहा।

आरोपी को कंडा जेल से मंगलवार को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था, जहां पर आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए भागने में कामयाब रहा। घटना सुबह 10 बजे कि है जब आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए तीसरी मंजिल कोर्ट रूम में ले जाया जा रहा था, आरोपी बाथरूम का बहाना बनाकर कोर्ट परिसर की तीसरी मंजिल से बाथरूम की पाइप के जरिए छलांग लगाकर फरार हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपी के फरार की सूचना जिला बद्दी पुलिस को दी गई, जिसके बाद चारों ओर बीबीएन में नाकाबंदी की गई।लेकिन पुलिस की कोशिश के बाद आरोपी पकड़ा नही गया। खुद को हाईटेक कहलाने वाली जिला बद्दी पुलिस की 300 के करीब पुलिस फोर्स एक मामूली फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही। आरोपी की पहचान गंगो माजी से हुई जो कि वर्ष 2015 में मारपीट धारा 304 के मामले में गिरफ्तार था जिसे कंडा जेल में रखा गया था।
तलाश कर रही पुलिस एसपी जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी का कहना है कि फरार कैदी को ढूंढने की कोशिश जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा। सूचना मिलते ही चारों ओर नाकाबंदी कर दी थी।

Most Popular