शिमला : भाजपा ने तमाम अटकलों के बाद आज पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी है । पहली बार लोकसभा पहुंचे शिमला संसदीय क्षेत्र के युवा सांसद को भाजपा के प्रदेश प्रमुख की कमान सौंप दी है ।सुरेश वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। उन्हें 2019 में शिमला संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुना गया।
राजनीति में आने से पहले सुरेश भारतीय एयर फ़ोर्स में भी सेवाएं दे चुके हैं।


