विधायक रवि ठाकुर ने विशेष रूप से किया आभार व्यक्त
रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : ज़िला के विधानसभा क्षेत्र के 24 मई को मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह ने लाहौल के लोगों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी थी। अब अपनी घोषणाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए उन्होंने घाटी की विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं के तहत विकास कार्यों हेतु 22.50 लाख की धनराशि जारी की है।
विषय को लेकर जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी केलांग बबनेश चड्ढा ने बताया कि सांसद ने लाहुल स्पिति के विकास खण्ड केलांग के अन्तर्गत विभिन्न ग्रांम पंचायतों में अलग अलग विकास कार्यों के लिए यह राशि जारी की है। इन विकास कार्यों का क्रियान्वयन जल्द सुनिश्चित बनाया जाएगा, ताकि लोगों को अधिक से अधिक इन योजनाओं का समय पर लाभ पहुंच सके। इन विकास कार्यों में सिंचाई योजना, महिला मण्डल भवन व सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य शामिल है।
बबनेश चड्ढा ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत वारपा में सिंचाई सुविधा के लिए 3 लाख की धनराशि, साइफन सिंचाई योजना खागंसर तिनन घाटी 3 लाख, क्वारिंग सिंचाई योजना के लिए 3 लाख, सामुदायिक भवन लामा गोम्पा ग्वाजंग 3 लाख, सिंचाई योजना हॉलिंग जहालमा 3 लाख, सामुदायिक भवन उत्थँग गोम्पा 3 लाख, महिला मंडल भवन मूर्तिचा 2 लाख, महिला मंडल भवन यांगला 1.5 लाख, महिला मंडल भवन लोअर केलांग 50 हजार, महिला मंडल भवन अप्पर केलांग के लिए 50 हजार की धनराशि जारी की गई हैै। जल्द ही इन कार्यों को आरंभ कर दिया जाएगा।
सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा क्षेत्र के विकास हेतु सांसद निधि से जारी की गई धनराशि को लेकर विधायक लाहौल स्पीति रवि ठाकुर ने उनका विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है। और साथ ही भविष्य में क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों को गति दिए जाने की भी बात कही है।