Wednesday, December 4, 2024
Homehimachalवृद्ध दुकानदार को बंधक बना बदमाशों ने लूटे 10000 रूपए

वृद्ध दुकानदार को बंधक बना बदमाशों ने लूटे 10000 रूपए

मंडी के कटिंडी पंचायत के रुंझ गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध दुकानदार दुर्गा दास(85) को बंधक बना करीब दस रुपये नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वृद्ध दुकानदार की पिटाई भी की और फरार हो गए।

सोमवार शाम करीब 5 बजे एक 800 मारुति कार में सवार तीन बदमाश दुकान में घुस आए। जिनमे से दो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। जबकि तीसरे ने दुकान के गले मे हाथ डाल कर चार सौ रुपये निकाल लिए। गले मे कम पैसे होने पर बदमाशों ने वृद्ध की जेब से 9700 रुपये रकम निकाल ली।

Most Popular