मंडी के कटिंडी पंचायत के रुंझ गांव में बदमाशों ने दिनदहाड़े वृद्ध दुकानदार दुर्गा दास(85) को बंधक बना करीब दस रुपये नगदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने वृद्ध दुकानदार की पिटाई भी की और फरार हो गए।
सोमवार शाम करीब 5 बजे एक 800 मारुति कार में सवार तीन बदमाश दुकान में घुस आए। जिनमे से दो बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। जबकि तीसरे ने दुकान के गले मे हाथ डाल कर चार सौ रुपये निकाल लिए। गले मे कम पैसे होने पर बदमाशों ने वृद्ध की जेब से 9700 रुपये रकम निकाल ली।