शिमला : राजधानी शिमला में शादी का झांसा देकर युवती के साथ दूराचार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की तरफ से इस संबध में महिला पुलिस थाना में शिकायत दी गई है ।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है । पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने कहा कि साजिद मोहमद पुत्र नसीमुद्दीन निवासी साजिद कॉलेक्शन सुंगरा भावानगर किन्नौर वर्ष 2016 में उसके संपर्क में आया। उसके साथ उसकी दोस्ती हो गई। आरोपित ने उसे कहा कि वह उसके साथ शादी करेगा। वर्ष 2016 से लेकर अभी तक कई बार उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब वह शादी करने से मुकर रहा है। पुलिस इस मामले में आगामी जांच कर रही है ।