रेणुका गौतम, कुल्लू : लोकनिर्माण तथा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने आज मिनी सचिवालय बंजार में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की स्थिति की रिपोर्ट ली।
उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के विकास पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है, अतः अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करें। जिससे कि विकास कार्यों का अधिक से अधिक फायदा जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि हर ज़िला में उपायुक्त को एफसीए के लिए नोडल एजेंसी के रुप में ज़िम्मेदारी दी है, ताकि कार्यों में देरी न हो। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेज़ी लाएं। प्रत्येक तीन महीने में इस कार्यों की पुनः समीक्षा की जाएगी।
इस बैठक में पूर्व मंत्री खिमी राम शर्मा, जिलाध्यक्ष सेस राम आज़ाद, ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर, एसडीएम हेम चंद वर्मा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।