शिमला : आज से दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। वेरका ने सूबे में मिलने वाले स्टैंडर्ड दूध के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस साल दूध के मूल्य में दूसरी बार यह बढ़ोतरी हुई है। इससे पूर्व 24 जून, 2019 को दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। अब चार माह बाद दोबारा वेरका ने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है।
साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दामों से अब गृहणियों का बजट भी बिगड़ेगा। वेरका का यह बढ़ा हुआ मूल्य 27 नवंबर से वसूला जाएगा। बता दें कि फुल क्रीम 500 एमएल दूध पहले 29 रुपये था जो अब 30 रुपये मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड 500 एमएल 26 की जगह 27 रुपये मेेें मिलेगा। स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 51 की जगह 53 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही टीएम 500 एमएल पहले के 24 रुपये के मुकाबले अब 25 रुपये और डीटीएम 500 एमएस पहले के 21 रुपये के मुकाबले अब 22 रुपये में मिलेगा। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने बताया कि 27 नवंबर से दूध के बढ़े हुए दाम वसूले जाएंगे।