Thursday, December 19, 2024
Homeशिमलाशिमला नगर निगम की ताज सजा सत्या कौंडल के सिर..शैलेंद्र चौहान होंगे...

शिमला नगर निगम की ताज सजा सत्या कौंडल के सिर..शैलेंद्र चौहान होंगे उपमहापौर

दो दिन से चले शिमला नगर निगम के चुनाव मे आखिरकार भाजपा ने बाजी मार ली है ।

मेयर पद पर बीजेपी की सत्या कौंडल तो शैलेंद्र चौहान डिप्टी मेयर पद के लिए चुने गए हैं। सत्या कौंडल संजौली चौक से दूसरी बार पार्षद बनी हैं। इससे पहले वह निगम में सेवाएं देती रही हैं। शैलेंद्र चौहान भी दूसरी बार पार्षद हैं। पहले ढली तो इस बार मशोबरा वार्ड से पार्षद हैं।शहरी विकास के निदेशक की देखरख में होने

वाले चुनाव में 32 पार्षदों ने हिस्सा लिया। समरहिल से माकपा की शैली चौहान और विकास नगर से निर्दलीय रचना ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया 34 सदस्यों वाले सदन में बीजेपी के 21 पार्षद हैं। जबकि कांग्रेस के 11,एक माकपा व एक निर्दलीय सदस्य हैं। इससे पहले नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव प्रक्रिया हुई। बीजेपी ने मेयर पद के लिए सत्‍या कौंडल व डिप्‍टी मेयर पद पर शैलेंद्र को प्रत्‍याशी बनाया था तो कांग्रेस ने राकेश और सुषमा को प्रत्याशी बनाया था। मंगलवार को कांग्रेसी सदस्यों के ना आने से कोरम अधूरा रहने के बाद मेयर व डिप्टी मेयर पद के चुनाव आज के लिए टाल दिया गया था।

Most Popular