भाजपा का मेरी माटी मेरा देश शहीदों को नमन कार्यक्रम का शुभारंभ : आदित्य गौतम
कहा संपूर्ण भारत से कलश में दिल्ली लाई जाएगी मिट्टी
जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल और भाजपा नेता वीर सिंह गुलेरिया विशेष रूप से रहे उपस्थित
रेणुका गौतम, कुल्लू : “भारत मेरा देश है, मेरी माता है , यही भाव हर व्यक्ति के मन में जागृत करने हेतु भाजपा द्वारा पूरे देश में मेरी माटी मेरा देश, शहीदों को नमन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत देशभक्तों, स्वतंत्रा सेनानियों बलिदानी वीरों को स्मरण करते हुए घरों से एक चुटकी मिट्टी एकत्र करना है। और संपूर्ण भारत की मिट्टी से दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शहीदों की याद में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत वन की कल्पना की है,” यह बात भाजपा जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक बयान में कही।
आदित्य गौतम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का शुभारम्भ भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर द्वारा कुल्लू के नरोगी गाँव से किया गया। इस अभियान के अंतर्गत नरोगी गाँव की मिट्टी बूथ अध्यक्ष तारा चंद द्वारा भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर को सौंपी गयी और इस मिट्टी को कलश में दिल्ली भेजा जाएगा। इस अवसर पर नरोत्तम ठाकुर द्वारा नरोगी गाँव के भारतीय आर्मी में रहे कैप्टन पूर्व उप प्रधान को सम्मानित किया गया।
अभियान को लेकर और अधिक जानकारी देते हुए आदित्य ने बताया की यह यह अभियान 1 सितंबर से अक्टूबर तक चलेगा। साथ ही आदित्य गौतम ने पुनः भाजपा के जिला प्रवक्ता का नेतृत्व उन्हें प्रदान किए जाने पर भाजपा का आभार जताया और कहा कि इस बार वह और अधिक ऊर्जा के साथ अपनेेे दायित्व का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार, भीमसेन, बहादुर सिंह , अमर चंद , वार्ड मेंबर नरेश, उत्तम चंद ,पवन , प्यारे लाल, तेजा सिंह भाग चंद , लुद्दर चंद ,हेम सिंह ,राम परसाद ,वार्ड मेंबर मोहर सिंह , पवन कुमार डोगरा व पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।