Saturday, July 27, 2024
Homeshimlaकांग्रेस पार्टी में मानसिक दिवालियापन: बिंदल

कांग्रेस पार्टी में मानसिक दिवालियापन: बिंदल


बिंदल ने मणिशंकर अययर के बयान कि करी बडी निंदा

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इजरायल हमास युद्ध के दुखद दौर में जब इजरायल के ऊपर गलत प्रकार से हमास आतंकी संगठन नें हमला किया और इजरायल के बुजूर्ग, बच्चों और महिलायों के साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हुए उनकी जान ले लीे। अगर गौर से देखा जाए तो इसराइल नेे केवल मात्र हमास के खिलाफ एक लड़ाई लड़ी, आशचर्य जनक तो यह रहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता ऐसी घड़ी में हमास का साथ देने की बात कर रहें हैं। यह कांग्रेस पार्टी और उनके अन्य संगठनों की मानसिकता को दर्शाता है, कांग्रेस पार्टी इस प्रकार का बौद्धिक प्रारूप हैै वह इस प्रकार से हमारे सामने आया है यह अतंयत दुखद हैं। कोई देश अपने आप को बचाने के लिए एक आतंकी संगठन के ऊपर हमलावर होता है और कांग्रेस पार्टी उस आतंकी संगठन का साथ देती है तो हम कांग्रेस पार्टी की सोच को घटिया सोच करार देते हैं, यह कांग्रेस पार्टी की मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर शून्यता के दौर पर जाती दिखाई दे रही हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर हिमाचल प्रदेश आए और उन्होंने कसौली के एक कार्यक्रम में भाग लिया वहां उन्होंने भारत और भारतीय सेवा की निंदा करते हुए कहा कि भारतीय सेना कोे पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करनी चाहिए थी उसकी कोई जरूरत नहीं थी और यूरी को लेकर भारत को वार्ता करनी चाहिए थी। हम कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहते हैं कि क्या इस प्रकार की सोच जायज है? यह प्रकरण कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ऊपर देशभक्ति को लेकर प्रश्न चिन्ह खडा करता हैं। हम साफ कहना चाहेंगे कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता केवल वोट बटोरने की राजनीति की तरफ इशारा करती है, सनातन धर्म में भी कांग्रेस ने देश – सनातन विरोधी बातें की, केवल मात्र एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए अगर कांग्रेस पार्टी के नेता इस प्रकार की बयान बाजी करते हैं तो वह ठीक नहीं हैं। अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सब देश के प्रति एक अक्षम्य अपराध है।

Most Popular