कुल्लू : जिला निजी स्कूल संगठन ने हिमाचल बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त निजी स्कूलों की राज्य स्तरीय संगठन द्वारा सरकार को दिए गए ज्ञापन पर चर्चा की है। इस ज्ञापन में राज्य भर में तीसरी, पांचवीं और आठवीं की उत्तर पुस्तिकाओं के क्लस्टर स्तर पर निरीक्षण का विरोध किया गया है। संगठन के राज्य अध्यक्ष जगजीत ठाकुर के अनुसार इन तीन कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूलों में ही हुई और प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड ने दिए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जब सभी बोर्ड के स्कूलों की आठवीं तक सम्बद्धता एलिमेंट्री शिक्षा विभाग देता है तो फिर केवल हिमाचल बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों पर ही यह नियम लागू क्यों हो। कुल्लू जिला निजी स्कूल संगठन ने इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की और प्रदेश कार्यकारिणी के सुझाव पर यह निर्णय लिया कि ज़िला संगठनों के माध्यम से उपनिदेशक आरम्भिक शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपा जाए। पूरे प्रदेश में इस प्रकार की दखलंदाजी पर निजी स्कूल संचालकों में रोष है। इस बीच बंजार क्षेत्र के निजी स्कूल संगठन ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से आज उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुल्लू को ज्ञापन भेजा। यह ज्ञापन बंजार क्षेत्र के निजी स्कूल संगठन के अध्यक्ष बलवीर दुग्गल के नेतृत्व में दिया गया। यह जानकारी देते हुए कुल्लू ज़िला निजी स्कूल संगठन के महासचिव गणेश भारद्वाज ने कहा कि शीघ्र ही जिलाध्यक्ष पूर्ण चंद ठाकुर के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से भेंट करके ज्ञापन देगा और समस्याओं से अवगत करवाएगा।