Thursday, September 18, 2025
Homeमंडीमंडी : भाजपा के बागी नेता अनिल शर्मा की बहू ने लगाए...

मंडी : भाजपा के बागी नेता अनिल शर्मा की बहू ने लगाए परिवार पर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के आरोप

मंडी : धर्मशाला के विधायक विशाल नहरिया के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के परिवार की कलह बेपर्दा हो गयी है ।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले एक बड़ा सियासी और घरेलू भूचाल खड़ा हो गया है। दरअसल, पिछले बार के लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रहकर बुरी तरह से हार का सामना करने वाले कांग्रेस नेता और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका गंभीर शर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने ससुर और बीजेपी के कथित बागी विधायक अनिल शर्मा पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है।  कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका गंभीर शर्मा ने दहेज प्रताड़ना और घर से निकालने जैसे आरोप लगाए हैं। इसके अलावा भी राधिका ने अनिल शर्मा के सिर कई आरोप मढ़ दिए हैं। हालांकि यह बात उनकी बहू ने सिर्फ इंटरनेट मीडिया में ही कही है, इस सम्बंध में कोई शिकायत किसी जांच एजेंसी को नहीं दी है। राधिका ने इतना तक कह दिया है कि अनिल शर्मा सत्ता और पैसे का भूखा है। उसने उसे गर्भवती होने के दौरान ही घर से निकाल दिया था और अपने पिता सुखराम को भी 93 साल की उम्र में घर से निकाल दिया था।

पैसे न चुकाने पर अनिल शर्मा ने बहू राधिका को भेजा नोटिस

अनिल शर्मा का मंडी शहर में द रीजेंट पाल्म्स होटल है। अनिल शर्मा व उनका बड़ा बेटा कांग्रेसब महासचिव होटल संचालित करने वाली कंपनी के निदेशक हैं। अपनी बहू राधिका गंभीर को भेजी नोटिस में अनिल शर्मा का कहना है कि होटल में सैलून चलाने के लिए राधिका ने करार किया था। सैलून तैयार करने के लिए आश्रय शर्मा ने 24 लाख खर्च किए थे। यह पैसा उन्होंने आश्रय शर्मा को अपने यूको बैंक के खाते से ट्रांसफर किया था। 65000 रुपये मासिक किराये के साथ बिजली पानी का बिल अदा करने की बात हुई थी। होटल की कैश बुक की जांच करने पर किराये का एक पैसा जमा नहीं हुआ। सैलून का करार सितंबर 2018 में हुआ था। 15 जुलाई को निदेशक मंडल की बैठक में किराये को लेकर चर्चा हुई और राधिका को नोटिस देने का निर्णय लिया गया था। 33 माह का किराया जो 21.45 लाख रुपये बनता है उसे जमा करवाने को कहा गया है।

Most Popular