Sunday, September 8, 2024
Homeकुल्लूमनाली का बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा हुआ ताज के सलेक्शन ब्रेंड में...

मनाली का बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा हुआ ताज के सलेक्शन ब्रेंड में शामिल

पर्यटन सहित लोक संस्कृति को बल देना भी रहेगा प्रबंधन का मुख्य मकसद

रेणुका गौतम , कुल्लू:  जिला के अंतर्गत आने वाले अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल मनाली के सुप्रसिद्ध रिजॉर्ट बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा को अब इंडियन होटल कंपनी ताज के सलेक्शन ब्रेंड में शामिल कर लिया गया है। इंडियन होटल कंपनी ने गुरुवार को इस रिजॉर्ट के प्रबंधन को पूर्णत: अपने अधीन ले लिया।  इस मौके पर रिजॉर्ट एंड स्पा के मालिक नकुल खुल्लर ने खुशी जताते हुए कहा है कि यह मनाली के लिए बेहद खुशी की बात है कि बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा ताज का ब्रेंड बन गया है। आज एक साधे समारोह में इंडियन होटल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तजिंदर सिंह इसकी घोषणा की।  

        इस अवसर पर इंडियन होटल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट तलजिंदर सिंह ने बताया कि हिमाचल में यह कंपनी की चौथी संपति हो गई है। उन्होंने कहा कि यह रिजॉर्ट कंपनी के नियमों में खरा उतरा है। उन्होंने विशेष रूप से रिसॉर्ट के आर्किटेक्चर और लोकेशन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान करना भी प्रबंधन का मुख्य मकसद रहेगा। साथ ही उन्होंने यहां पर स्किल सेंटर खोले जाने की बात पर भी बल दिया और कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।  

          अपने संबोधन के दौरान उन्होंने लोक संस्कृति को बढ़ावा देने की बात पर भी बल दिया और कहा कि प्रबंधन द्वारा लोक संस्कृति जैसे स्थानीय खान-पान, पहनावा और लोकनृत्य नाटी इत्यादि पर विशेष तौर से ध्यान केंद्रित किया जाएगा, ताकि यहां की बेशकीमती एवं अद्भुत लोक संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अधिक से अधिक पहचान मिल सके। 

     इस अवसर पर अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस विजेता नकुल खुल्लर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बहुत सम्मान की बात है कि इंडियन होटल कंपनी ने बड़ागढ़ रिजॉर्ट को ताज में शामिल किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया है कि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाबा देने के लिए हवाई सेवा सहित सड़कों की स्थिति को बेहतर बनाने पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि यहां की आकर्षक वादियों की तरफ अंतरराष्ट्रीय स्तर से सैलानी भी आसानी से पहुंच सके।

इस अवसर पर होटल के मालिक नकुल खुल्लर, उनके पिता अनिल खुल्लर, माता सरिता खुल्लर, पुत्र गुनाल खुल्लर, मनीष कुमार वीपी होटल ओपीनिंग, नीलाभ कुमार होटल मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

Most Popular