Thursday, September 19, 2024
Homeकुल्लूमनाली के अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान में शुरू हुआ दो दिवसीय रोटरी...

मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान में शुरू हुआ दो दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स सेमिनार

रेणुका गौतम
देश प्रदेश से पहुंचे 150 युवाओं का भव्य स्वागत

कुल्लू : मनाली के अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान में दो दिवसीय रायला सेमिनार का विधिवत शुरुआत हुआ जिसमे प्रदेश व देश के भिन्न भिन्न राज्यो से आए 150 युवाओं ने पहले दिन एक दूसरे को जानने की कोशिश की जिस दौरान रोटेरियन व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर धीरन दत्ता ने युवाओं को अलग अलग एक्टिविटी में व्यस्त किया जिसमें ग्रुप डिस्कशन , पार्टनर सेलेक्शन व आंख मूंद बास्केटबॉल कोर्ट के चक्कर लगाना व लंच के बाद अटल बिहारी वाजपेयी संस्थान के इंस्ट्रक्टर द्वारा सभी युवाओं को रॉक क्लाइम्बिंग कराया गया जिसमें युवतियों ने ज्यादा बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

दो दिवसीय सेमिनार का विधिवत शुरुआत रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर व रोटरी क्लब के फाउंडर डॉ प्रेम दीप लाल व समस्त सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर शुरू किया गया । सेमिनार के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के ऑडिटोरियम में रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण से सभी युवाओं व समस्त मेहमानों का स्वागत किया व प्रदेश भर से आए 150 से अधिक युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह सभी अपने जीवन मे अनुशासन बनाए व खूब मेहनत कर जीवन मे कामयाब हो एक अच्छा व नेक इंसान बनने का संदेश दिया । सेमिनार के दौरान रोटरी क्लब मनाली के अध्यक्ष शमशेर सिंह ठाकुर ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3040 धीरन दत्ता व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन 3070 सुनील नागपाल को कुल्लुवी परंपरा में कुल्लुवी टोपी व मफलर भेंट कर स्वागत किया गया । सेमिनार के दौरान अन्य प्रवक्ताओं ने भी अपने अपने वक्तब्य सांझा किया गया । सेमिनार के अंत मे रोटरी क्लब मनाली के सेक्रेटरी गजेंद्र ठाकुर ने वोट ऑफ थैंक्स कर सभी का मनाली पहुंचने पर स्वागत किया गया ।

Most Popular