Thursday, January 22, 2026
Homehimachalलोहड़ी की रात मातम में बदली: बैजनाथ में दर्दनाक सड़क हादसा, चार...

लोहड़ी की रात मातम में बदली: बैजनाथ में दर्दनाक सड़क हादसा, चार दोस्तों की मौत से इलाका शोक में


कांगड़ा। : हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ क्षेत्र में लोहड़ी की खुशियां उस समय गहरे शोक में बदल गईं, जब एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई। जिस दिन परिवार अग्नि के चारों ओर उत्सव मना रहे थे, उसी दिन चार घरों से एक साथ बेटों की अर्थियां उठीं। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
सोमवार देर रात उत्तराला–होली सड़क पर सुराही पास के पास सोखड़ू क्षेत्र में यह दर्दनाक दुर्घटना पेश आई। कार (HP53A-7600) अनियंत्रित होकर करीब 1200 फुट नीचे बिनवा खड्ड में जा गिरी। खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवक बुरी तरह फंस गए।
हादसे के समय कार में कुल पांच दोस्त सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। इस दौरान तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया।
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शुभम मेहरा (24) निवासी वार्ड-10 पपरोला, शिवांग सूद (37) निवासी वार्ड-7 फटाहर, अरुण मेहरा (25) निवासी फटाहर और सुमित (23) निवासी उतराला के रूप में हुई है। चारों युवक आपस में गहरे दोस्त थे और हादसे की खबर से उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वहीं, उतराला निवासी रमन (28) गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज टांडा अस्पताल में चल रहा है। रमन का छोटा भाई सुमित इस हादसे में जान गंवा चुका है। डॉक्टरों के अनुसार रमन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह चिकित्सकों की निगरानी में है।
लोहड़ी जैसे पावन पर्व पर हुए इस हादसे के बाद पूरे बैजनाथ और आसपास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है और हर दिल शोक से भरा हुआ। यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी सड़कों पर सावधानी और सुरक्षा की गंभीर जरूरत की ओर इशारा करता है।

Most Popular