Thursday, November 20, 2025
Homeकुल्लूस्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार को कुल्लू के विकास की कोई...

स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार को कुल्लू के विकास की कोई चिंता नहीं : नरोत्तम ठाकुर

कहा ज़िला में कई जगह सड़कों की हालत बेहद खराब

रेणुका गौतम, कुल्लू : ज़िला मुख्यालय कुल्लू में भाजपा नेता नरोत्तम ठाकुर द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार सहित कुल्लू विधानसभा के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर पर क्षेत्र की अनदेखी करने के आरोप लगाए। नरोत्तम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला अपने आप में संपन्न और समृद्ध है। यहां के विधायक क्षेत्र के लाडा (LADA) और साडा (SADA) के अध्यक्ष है। बावजूद उसके यहां की ग्रामीण सड़कों को दुर्दशा बेहद दयनीय है। हैरानी की बात यह है कि LADA और SADA के तहत ज़िला के विकास हेतु करोड़ों की कमाई मिलने पर भी आखिरकार प्रभावित पंचायतें, ग्रामीण क्षेत्र और पूरे जिला में विकास क्यों नहीं नज़र आ रहा।

स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अधिकतर जिला में पहले से ही घोषित एवं प्रदेश की पिछली सरकार या फिर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए रिब्बन काटकर ही विधायक जनमानस की आंखों में धूल झोंक रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिला में 18 सड़के स्टेज 4 हेतु स्वीकृत है और 5- 6 नई सड़के केंद्र द्वारा पुनः स्वीकृत की गई है। इन सड़कों हेतु तक़रीबन ₹110 करोड़ खर्च होना है। नरोत्तम ठाकुर ने यह भी कहा कि बरसात के मौसम ख़त्म हो चुका है लेकिन क्षेत्र में बहुत सी सड़के पिछले दो सालों या कई महीनों से खराब पड़ी है, जिन्हें ठीक करने के लिए सरकार द्वारा कोई गम्भीरता नहीं दिखाई जा रही। जबकि विधायक ज़िला के लाडा और साडा के अध्यक्ष है। फिर भी करोड़ों में ज़िला के विकास हेतु मिलने वाली राशि का इस्तेमाल ज़िला के विकास के लिए क्यों नहीं किया जा रहा, यह बड़ी ही हैरानी की बात है।

Most Popular