Sunday, October 12, 2025
Homeकुल्लूसंस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लायुल सुर संगम द्वारा स्वांगलो जाहतर...

संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु लायुल सुर संगम द्वारा स्वांगलो जाहतर आयोजित

युवाओं को दिया संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश

रेणुका गौतम, कुल्लू : आधुनिकता की चकाचौंध में आज युवा वर्ग अपनी संस्कृति और अपनी जड़ों से दूर होता जा रहा है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए लाहौल-स्पीति की लायुल सुर संगम संस्था द्वारा संस्कृति के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय कल्लू के अटल सदन में यह कार्यक्रम स्वांगलो जाहतर नाम से आयोजित हुआ। जिसमें लाहौल-स्पीति, लेह-लद्दाख सहित कल्लू के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।

कल्लू के अटल सदन में आयोजित सांस्कृतिक स्वांगलो जाहतर कार्यक्रम में लाहौल-स्पीति, लेह-लद्दाख सहित कल्लू की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। जिसका लुत्फ वहां पर बैठे दर्शकों ने बहुत उठाया। इस आयोजन को लेकर लायुल सुर संगम के संस्थापक किशन हंस ने कहा कि आज के परिदृश्य में आधुनिकता की दौड़ में युवा वर्ग कहीं न कहीं अपनी जड़ों से दूर हो रहा है। अतः इस तरह के कार्यक्रम यदि समय-समय पर आयोजित किए जाएं तो युवा वर्ग को अपनी संस्कृति में झांकने का और उससे जुड़ने का एक बेहद आवश्यक मौका मिलता है। अतः इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने का भी यही मकसद है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जिला परिषद लाहौल-स्पीति के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ने भी इस कार्यक्रम को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु बहुत आवश्यक है।

साथ ही उन्होंने खुद के लाहौल से संबंधित होने की बात पर गर्व जाहिर किया। और कहा कि हर युवा को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है।

इस मौके पर लाहौल- स्पीति की प्रसिद्ध गायिका रोज़ी शर्मा ने भी अपने विचार रखे और कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह संस्कृति संवर्धन एवं संरक्षण के इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना बहुत पसंद करती हैं।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सबसे आकर्षक बात यह रही कि इसमें न सिर्फ लाहौल -स्पीति की संस्कृति की झलक देखने को मिली, बल्कि इसमें लेह- लद्दाख के कलाकारों सहित कल्लू के प्रसिद्ध लोक गायक रमेश ठाकुर ने भी अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां दी और सब दर्शक इन प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए नजर आए।

Most Popular