Friday, June 2, 2023
Homeshimlaठियोग में देर रात ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त.. दो की मौत

ठियोग में देर रात ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त.. दो की मौत

शिमला जिला के ठियोग उपमंडल में सोमवार देर रात
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे और दोनों की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा ठियोग के क्यारला नामक स्थान पर हुआ। इसकी सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस का दल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुटा। दोनों शवों को कड़ी मशक्क्त के बाद खाई से बाहर निकाला गया। उधर इस मासमले में डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दोनों मृतक नेपाली मूल के हैं । ट्रैक्टर हादसे को लेकर ठियोग थाना में
आईपीसी की धारा 279 व 304  ए के तहत मामला दर्ज किया गया है । पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है ।

Most Popular