सोलन :-जिला में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण पंचायत सायरी के ज़डौण गाँव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया है जिसमें 4 व्यक्ति थे तथा रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे जिसमे से पाँच व्यक्तियो को जिन्दा व पांच व्यक्तियों के शव गाँव वाले व पुलिस की मदद से निकाले जा चुके है. अन्य की तलाश जारी है. मौका तक पहुँचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बन्द है.
Trending Now