Sunday, January 26, 2025
Homehimachalसोलन जिला के कंडाघाट के ममलीग के ज़डौण गांव में देर रात...

सोलन जिला के कंडाघाट के ममलीग के ज़डौण गांव में देर रात फटा बादल, दो घर और एक गौशाला बही, पांच शवों को निकाला, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

सोलन :-जिला में बीते दिन से हो रही भारी बारिश के कारण पंचायत सायरी के ज़डौण गाँव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए जिसमे हरनाम का मकान पुरी तरह से नष्ट हो गया है जिसमें 4 व्यक्ति थे तथा रति राम के मकान में 9 व्यक्ति थे जिसमे से पाँच व्यक्तियो को जिन्दा व पांच व्यक्तियों के शव गाँव वाले व पुलिस की मदद से निकाले जा चुके है. अन्य की तलाश जारी है. मौका तक पहुँचने के लिए चारों तरफ से रोड़ बन्द है.

Most Popular