चंबा जिले में भटालवां माता मंदिर के पास हुए भूस्खलन में दबे हुए पोकलेन ऑपरेटर रवि का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है , हालाँकि दो दिन पूर्व ऑपरेटर की सांसे चलने के संकेत मिलने की बात भी कही गयी थी । हालांकि रेस्क्यू पूरी जोरों शोरों से जारी है रेस्क्यू में मशीने की संख्या भी बढ़ा दी गयी थीं ।
खराब मौसम ने भी रेस्क्यू में काफी बाधा पहुंचाई लेकिन बावजूद उसके रेस्क्यू टीम अपने कार्य में जुटी हुई है । बठिंडा से पहुंची हुई एनडीआरएफ की टीम तथा प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर ही मौजूद हैं और अपने कार्य में जुटे हुए हैं ।
यह हादसा बीते मंगलवार की रात को लगभग 2:00 के करीब हुआ था जिसमें एक ऑपरेटर रवि और दो पोकलेन मशीन भूस्खलन के कारण मलबे में दब गए थे ।