Tuesday, January 14, 2025
Homeचंबाभूस्खलन से पोकलेन के साथ दबे ऑपरेटर का चौथे दिन भी नही...

भूस्खलन से पोकलेन के साथ दबे ऑपरेटर का चौथे दिन भी नही लगा कोई सुराग

चंबा जिले में भटालवां माता मंदिर के पास हुए भूस्खलन में दबे हुए पोकलेन ऑपरेटर रवि का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है , हालाँकि दो दिन पूर्व ऑपरेटर की सांसे चलने के संकेत मिलने की बात भी कही गयी थी । हालांकि रेस्क्यू पूरी जोरों शोरों से जारी है रेस्क्यू में मशीने की संख्या भी बढ़ा दी गयी थीं ।

खराब मौसम ने भी रेस्क्यू में काफी बाधा पहुंचाई लेकिन बावजूद उसके रेस्क्यू टीम अपने कार्य में जुटी हुई है । बठिंडा से पहुंची हुई एनडीआरएफ की टीम तथा प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर ही मौजूद हैं और अपने कार्य में जुटे हुए हैं ।

यह हादसा बीते मंगलवार की रात को लगभग 2:00 के करीब हुआ था जिसमें एक ऑपरेटर रवि और दो पोकलेन मशीन भूस्खलन के कारण मलबे में दब गए थे ।

Most Popular