चौपाल : चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत माटल में संपर्क मार्ग खुला बटाड़ा से छडोना मार्ग पर कार्यरत एक जेसीबी संख्या एचपी- 63डी-4627 स्लाइड गिरने से दब गई जिसमें एक व्यक्ति संदीप (22) पुत्र धरमवीर ग्राम व डाकघर बराबर, तहसील अनूपशहर, जिला बुलंदशहर, उत्तरप्रदेश की मौका पर ही मौत हो गई, इसके अलावा एक अन्य श्रमिक सुलेंदर साहू(23) पुत्र महावीर साहू, ग्राम मरमकेला डाकघर व तहसील कमडरा जिला गुमला झारखण्ड घायल हो गया हैl जिसका सिविल अस्पताल चौपाल में इलाज चल रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी हैl डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैl
Trending Now