Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू की प्रेमी देवी 949 ग्राम चरस के साथ धरी

कुल्लू की प्रेमी देवी 949 ग्राम चरस के साथ धरी

कुल्लू : पुलिस द्वारा नशा माफिया पर शिकंजा कसते हुए मंगलवार को भुंतर पुलिस नेसैंज की एक महिला को 949 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया जो कि पिछले दिन मनाली में 986 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार की गई धौलपुर की बबली के साथ मिलकर चरस तस्करी का काम कर रही थी l

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस के अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन पर पुलिस की टीम ने मंगलवार को सैंज की महिला प्रेमी देवी को उसी क्वार्टर से 949 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कियाl

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला किराए का कमरा लेकर रह रही थी यहां पर पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसे गिरफ्तार किया है गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्देरेमी वी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैl

Most Popular