सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने शिमला की ठियोग तहसील के मतियाना में आनी के 2 युवकों से 4 किलो 30 ग्राम चरस पकड़ी है। सीआईडी ने चरस के साथ आनी के युवक मोहिंदर और विनोद की गिरफ्तार कर लिया है ।
बताया जा रहा है कि ये दोनो युवक आनी से ऑल्टो कार में 4 किलो चरस लेकर शिमला की तरफ आ रहे थे,,सीआईडी टीम को इनके पास चरस होने की गुप्त सूचना मिली थी,सीआईडी टीम ने मतियाना के सनार घाटी में नाका लगाकर इन दोनों युवकों को चरस के साथ हिरासत में लिया और आल्टो कार को भी कब्जे में ले लिया है।