Sunday, July 13, 2025
Homeहिमाचल12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में कुल्लू के प्रकाश ने प्रदेश में...

12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में कुल्लू के प्रकाश ने प्रदेश में हासिल किया प्रथम स्थान

वीरवार के दिन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करते ही जिलाभर में खुशी की लहर छा गई। वजह है जिला के होनहार प्रकाश कुमार द्वारा विज्ञान संकाय में प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करना। कुल्लू साइंस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र प्रकाश कुमार ने 500 में से 497 अंक लेकर प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि प्रकाश कुमार के पिता राकेश कुमार ऑटो चालक हैं और माता निशा देवी गृहणी हैं। और कुल्लू के देवधार क्षेत्र के निवासी हैं। आज अपने लाल द्वारा प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

होनहार छात्र प्रकाश कुमार भले ही गरीब परिवार से हैं, लेकिन सपना अपनी मेहनत के दम पर आइएएस अधिकारी बनकर जनता की सेवा करना है।

Most Popular