Friday, November 22, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस ने नष्ट किये भांग के 1,50,000 पौधे

कुल्लू पुलिस ने नष्ट किये भांग के 1,50,000 पौधे

रेणुका गौतम

कुल्लू: जिला पुलिस नशे के खात्मे पूरी तरह से कमर कसे हुए है । काबिल-ए-गौर है कि पिछले कुछ समय से पुलिस नशे के बड़े- बडे माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे धकेल चुकी है और उनकी लाखों की संपत्ति भी जब्त कर चुकी है।

इसी कड़ी के चलते जिला पुलिस द्वारा पूरे जिले में भांग उखाड़ो अभियान चलाया गया है। इस अभियान में बाकायदा क्षेत्र के युवक मंडल , महिला मंडल व पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। गत दिवस जिला की दुआड़ा पंचायत के गुआड़ गांव में भांग के तकरीबन 1,50,000 पौधे नष्ट किये गए।

मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस नशा माफिया के खिलाफ अभियान को तेज कर रही है जिसके तहत ही दुआडा पंचायत के गुआड गांव में तकरीबन 3 बीघा भूमि पर लगाए गए 1,50000 भांग के पौधों को नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यह भांग उखाड़ो अभियान जारी रहेगा और जिला पुलिस किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को कतई भी ढील नहीं देना चाहती।

भांग कर पौधे नष्ट

Most Popular