Wednesday, December 3, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस ने दो 2 किलो 603 ग्राम चरस के साथ किया...

कुल्लू पुलिस ने दो 2 किलो 603 ग्राम चरस के साथ किया एक व्यक्ति गिरफ्तार

रेणुका गौतम
कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान धामन पुल के पास गाड़ी नंबर HP01K7535 के चालक संजू पुत्र गोपीचंद निवासी करनाल हरियाणा उम्र 40 साल के कब्जे से 2 किलो 603 ग्राम चरस बरामद की है l आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना सैंज में अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया है lआरोपी को माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा

Most Popular