Friday, December 20, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू पुलिस द्वारा 4किलो 400 ग्राम के साथ नशा सरगना गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस द्वारा 4किलो 400 ग्राम के साथ नशा सरगना गिरफ्तार

रेणुका गौतम

कुल्लू : कुल्लू पुलिस ने नशा माफिया पर नकेल कसते हुए एक और नशा माफिया की गिरफ्तरी की है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजार पुलिस ने 4 किलो 400 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बंजार पुलिस ने उक्त व्यक्ति को क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार किया है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि बंजार थाना के एएसआई खेमचंद की टीम यहां नाकेबंदी पर थी। इस दौरान जब एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 4 किलो 400 ग्राम चरस बरामद की गई।

पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद की गई चरस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गौरव सिंह ने बताया कि चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान 39 साल के मिलापचंद पुत्र दुनी चंद निवासी आनी कुल्लू के रूप में हुई है।

Most Popular