Friday, September 13, 2024
Homeकुल्लूकुल्लू : अश्लील विडिओ बनाने वाले नेता एवं नेत्री के साथ...

कुल्लू : अश्लील विडिओ बनाने वाले नेता एवं नेत्री के साथ नेता की पत्नी भी गिरफ्तार

कुल्लू : बंजार अश्लील एमएमएस मामले में वीडियो में बनाने वाले भाजमुओ नेता एवं नेत्री के साथ साथ नेता की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है l मिटाए गए साक्ष्यों को रिकवर कर व उनका विश्लेषण कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामले में संलिप्त तीन मुख्य आरोपियों को आपत्तिजनक वीडियो बनाने, आपस में शेयर करने व सार्वजनिक करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में दिखने वाले महिला व पुरुष एक बड़ी पार्टी से सं‍बंधित थे। इन दाेनों के रिश्‍ते से व्यक्ति की पत्‍नी काफी परेशान थी और उसने ही पति के माेबाइल से वीडियो चुराकर वायरल कर दिया था। इसके बाद पार्टी ने दोनों पदाधिकारियों को बर्खास्‍त कर दिया था। यह वीडियो प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा था।

ये थी असली कहानी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बंजार उपमंडल से संबंधित युवा नेता व नेत्री का अश्लील वीडियो वायरल हुआ थ। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दोनों एक साथ बाथरूम में नहाते दिखाई दे रहे थे। प्रदेश की बड़ी पार्टी से संबंधित दोनों युवा नेता अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन थे, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को बर्खास्‍त कर दिया गया। दोनों ही किसी होटल या सरकारी गेस्ट हाउस में रुके प्रतीत हो रहे थे। लगभग 12 मिनट 35 सेकेंड के वीडियो की सूचना पार्टी पदाधिकारियों तक भी पहुंच गई थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई। उक्त युवा नेता की पत्नी को दोनों के संबंध का पता चल गया था लेकिन लोक-लाज के कारण वह चुप रही। लेकिन उनका मिलना जुलना बदस्‍तूर जारी रहा। इस पर उसने वीडियो वायरल करने का फैसला लिया।

Most Popular