आजीविका कमाने के लिए खुलवाई दुकान
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला की खोड़ी डोभी गांव की 45 वर्षीय बेगमू देवी की मदद को कार सेवादल आगे आया है। उनके पति की मृत्यु किडनी फेल होने के कारण 15 साल पहले हो चुकी है। ताकि परेशान बेगमू देवी अपना रोजगार चलाकर जीवन यापन ढंग से कर सकें।
उनके परिवार में दो बेटे है, जो शादीशुदा है तथा अपनी मां से अलग रहते है। दोनों बेटे दिहाड़ी मजदूरी का काम करके अपने मुश्किल से ही परिवार का पालन पोषण कर रहे है। पिछले 4 सालों से बेगमू देवी दुकान चला कर अपना गुज़ारा कर रही है। वह पिछले 6 वर्षों से बीमार चली है, उन्हे भी किडनी की शिकायत है। डॉ. से चेक-अप करवाने पर पित की थैली में पथरी और रसौली की समस्या सामने आई है। पहले लॉकडाउन के कारण दुकान बंद रही और अब अपने इलाज़ करवाने के लिए उन्होंने अपनी दुकान का सारा सामान मजबूरी में कम दाम में बेचना पड़ा। हॉस्पिटल के कई चक्कर लगाए डॉ. ने उन्हें ऑपरेशन करने की सलाह दी है।
बेगमू देवी अकेले किराए के मकान में रहती है। दुकान और कमरे का किराया एक महीने का लगभग तीन हजार रूपये है। दुकान में सामान न होने की वजह से बेरोजगार हो चुकी है और इतनी पढ़ी लिखी भी नही है कि कहीं नौकरी कर पाए।
बेगमू देवी अपनी समस्या को लेकर पिछले 4 महीने पहले जिला की प्रसिद्ध समाज सेवी संस्था कार सेवा दल के कार्यालय में आई और संस्था के अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी। संस्था द्वारा उनकी इस समस्या को देख कर कार सेवा दल संस्था द्वारा करियाने की दुकान के लिए लगभग 15 हज़ार रुपए का सामान दिया गया, ताकि वह फिर से अपना रोज़गार चला कर अपना जीवनयापन अच्छे से कर सके। इस दौरान कार सेवा दल संस्था से अध्यक्ष मनदीप सिंह सदस्य कपिल ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। अध्यक्ष मनदीप सिंह का कहना है कि बेगमू देवी की भविष्य में भी उचित मदद संस्था द्वारा की जाएगी।