Tuesday, October 14, 2025
Homeकांगड़ाkangra : एसबीआई के एटीएम में लूट ..लुटेरों ने एटीएम तोड़ कर...

kangra : एसबीआई के एटीएम में लूट ..लुटेरों ने एटीएम तोड़ कर निकाला कैश

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के तहत बैजनाथ में एसबीआइ की एटीएम में डेढ़ महीने में दूसरी बार लूट हुई है। बीती रात को राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित एसबीआइ एटीएम अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ कर लूट लिया। इससे पहले 15 मई को भी इस एटीएम में लूट हुई थी। एटीएम में 41100 रुपये थे।

kangraवहीं पर लोगों का मानना है कि रात के समय एटीएम के सामने कुछ बसें खड़ी रहती हैं, इसकी वजह से एटीएम दिखाई नहीं देता और चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे जाते हैं। फिलहाल एटीएम को बंद कर दिया गया है। पालमपुर से इंजीनियरों की टीम आने के बाद ही यह पता लग सकेगा कि कितना कैश लूटा गया है। पुलिस व बैंक प्रबंधन मौके पर मौजूद हैं।

Most Popular