Monday, September 15, 2025
Homeकांगड़ाकांगड़ा : 22 बर्षीय युवक ने फांसी लगा कि आत्महत्या

कांगड़ा : 22 बर्षीय युवक ने फांसी लगा कि आत्महत्या

कांगड़ा : पुलिस थाना गगल के तहत पड़ते बनोई गांव में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। हालांकि, युवक ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। क्योंकि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कथोन जमूह गांव निवासी 22 वर्षीय रवि कुमार पुत्र दीप कुमार बनोई में परिवार सहित किराये के कमरे में रह रहा था। यहां युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने युवक को फंदे पर झूलता हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Most Popular