कालका-शिमला रेलवे ट्रैक शनिवार सुबह हुई भारी बारिश से कई जगह बाधित हो गया। इस कारण सुबह से ही दोनों ओर आने जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही बाधित है। कोटी, धर्मपुर और कैथलीघाट के नजदीक मलबा आने से ट्रैक बंद हो गया। कालका स्टेशन से सुबह चार बजे चलने वाली ट्रेन भी शिमला के नजदीक कैथलीघाट में फंस गई। सवारियों को बस से भेजा गया। कोटी, जाबली, सनवारा, धर्मपुर, कुमारहट्टी, कैथलीघाट आदि जगहों पर पानी के साथ मलबा आ गया।


