Saturday, December 21, 2024
Homeकुल्लूकांग्रेस राज में प्रदेश में हो रही जिहादी घटनाएं : आदित्य गौतम

कांग्रेस राज में प्रदेश में हो रही जिहादी घटनाएं : आदित्य गौतम

कुल्लू : “ज़िला चंबा के सलूणी क्षेत्र में जिस प्रकार से एक व्यक्ति के शरीर को कई टुकड़ों में काटकर उसकी लाश को बोरे डालकर नाले में फेंक दिया गया इससे यह स्पष्ट होता है की जिहादी मानसिकता से अब हिमाचल प्रदेश अनछुआ नहीं है,” यह बात भाजपा के जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम ने एक बयान में कही ।

आदित्य का कहना है की पहले मणिकरण जैसे पवित्र स्थल में स्थानीय लोगों के साथ मारपीट हुई, और अब चंबा में ऐसी दर्दनाक हत्या को अंजाम देना सामान्य मानसिकता व परिस्थितियों में रहने वाले लोगों द्वारा असंभव है। इतनी निर्मम हत्या तो शायद कोई आतंकवादी संगठन के लोग ही कर सकते हैं, जो आने वाली नस्लों तक को खत्म करने की मानसिकता और विचारधारा रखते हैं। आदित्य का कहना है कि प्रदेश सरकार को यह मानना चाहिए कि उन्हें जनता की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं हैैै। जिस प्रकार से इस हत्याकांड की जांच में ढील भर्ती गई है, ऐसा लगता है कि इस मामले को दबाए जाने की कोशिश की जा रही थी।

आदित्य का कहना है हिमाचल प्रदेश को इस कुकृत्य से यह संदेश जरूर मिला है कि आज सच में जिहादी मानसिकता की विजय हिमाचल में हो रही हैै। उन्होनें हिमाचल की जनता से आह्वान किया है कि जो अज्ञात लोग बाहर से आकर महंगे रेट पर आजकल फलों के बगीचों को ठेकों पर लेते हैंं, उन्हें अपने बगीचे देने से पहले सौ बार सोचे कि वह हवाला का पैसा है या कहीं और का। और ऐसे लोगों के साथ व्यापार करके हम अपनी ही देवभूमि को खतरे में डाल रहे हैं। वहींं कुछ अज्ञात लोग बाहर से आकर दुकानें महंगे दाम पर किराए पर लेते हैंं, ऐसे लोगों से भी हमें सावधान रहना चाहिए। आदित्य ने सत्तासीन सरकार से अनुरोध किया है कि जो संदिग्ध व्यक्ति बाहर से आ रहे हैं उन पर कड़ी नजर रखनी चाहिए कि उनकी क्या गतिविधियां हैं और उनके पास इतना पैसा कहां से आ रहा है और वह इस पैसे का उपयोग कहां कर रहे हैं।

उन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि जब सत्ता में आए थे तो सभी मंचों से भाजपा की हार को हिंदुत्व की विचारधारा की हार बताया गया था। तो आज प्रदेश सरकार से यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि इस हत्याकांड को आप कौन सी विचारधारा कहते हैं। आदित्य ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से जब मीडिया के बंधुओं ने इस हत्याकांड पर सवाल पूछे तो अपने बयान में मुख्यमंत्री ने 2,3 प्रतिशत वाले लोगों को डराने धमकाने की बात का जिक्र तो किया, जोकि बहुत अच्छी बात है। मगर पीड़ित परिवार के पुत्र की निर्मम हत्या कौन सी विचारधारा है इस पर गोलमोल जवाब देते दिखे। आदित्य ने प्रदेश सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की मांग की है।

Most Popular