Tuesday, July 1, 2025
Homeसिरमौरकोरोना मरीजों के लिए मैनकाइंड ग्रुप का जेसी जुनैजा चैरिटेबल अस्पताल देगा...

कोरोना मरीजों के लिए मैनकाइंड ग्रुप का जेसी जुनैजा चैरिटेबल अस्पताल देगा 40 बेड की सुविधा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष किया था ऑफर, अब मंत्री-डीसी ने जांची व्यवस्था, जल्द शुरू होगी सेवाएं

पांवटा साहिब : नाहन एनएच पर सूरजपुर के पास स्थित मेनकाईंड ग्रुप का जेसी जुनैजा चैरिटेबल अस्पताल कोविड पेशेंट के लिए ऑक्सीजन युक्त 40 बेड की सुविधा मुहैया करवाएगा। मैनकाइंड ग्रुप की तरफ से गत दिनों नाहन पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष अस्पताल में कोविड केयर सेंटर शुरू करने का ऑफर दिया था। जिसके बाद सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने मैनकाइंड ग्रुप के निदेशक बी. डी. त्यागी की मौजूदगी में अस्पताल का दौरा कर व्यवस्था जांची। उसके बाद निर्णय लिया गया कि यहां पर कोविड पेशेंट के लिए ऑक्सीजन युक्त 40 बेड की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। इसके लिए उपायुक्त सिरमौर ने अस्पताल प्रबंधन को बेड के साथ पाईपलाईन बिछाने के निर्देश दे दिये हैं। ये पाईपलाईन हर बेड के साथ होगी जिसमे सिलेंडर से ऑक्सीजन मरीजों तक पहुंचाई जाएगी। अस्पताल प्रबंधन काम मे जुट गया है ताकि आने वाले दो से तीन दिन मे सेंटर शुरू किया जा सके।  उधर अस्पताल प्रबंधन के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रुप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष खुद ही अस्पताल को कोविड केयर अस्पताल बनाने का ऑफर दिया था। जिसके बाद ऊर्जा मंत्री और उपायुक्त ने अस्पताल का दौरा किया है। यहां पर कोविड पेशेंट के लिए दो तीन दिन में ऑक्सीजन युक्त 40 बेड की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

Most Popular