Saturday, January 24, 2026
Homehimachalओपीएस पर बयान को लेकर जयराम ठाकुर का स्पष्टीकरण: “मेरी बात को...

ओपीएस पर बयान को लेकर जयराम ठाकुर का स्पष्टीकरण: “मेरी बात को जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया”

तपोवन/धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) को लेकर उठे विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके बयान को तोड़-मरोड़कर कर्मचारियों के बीच गलत संदेश फैलाने की कोशिश की है।

जयराम ठाकुर के अनुसार, उन्होंने सदन में केवल इतना कहा था कि भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार के पहले दिन से लिए गए फैसलों की समीक्षा की जाएगी। लेकिन कांग्रेस ने इसे “ओपीएस खत्म करने” से जोड़कर राजनीतिक भ्रम पैदा किया।

मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने साफ कहा कि—
“मैंने अपने बयान में कहीं भी ओल्ड पेंशन योजना का जिक्र नहीं किया। समीक्षा करने का मतलब योजना बंद करना नहीं होता।”

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कर्मचारियों को भड़काने के लिए बयान का गलत अर्थ निकालकर प्रचारित किया।
जयराम ठाकुर ने दोहराया कि भाजपा की राजनीति में “बदले की भावना” के लिए कोई जगह नहीं है और न ही ओपीएस को लेकर पार्टी की कोई नकारात्मक मंशा है।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ कांग्रेस सरकार के निर्णयों की समीक्षा करने की बात कहना था, न कि ओपीएस समाप्त करने का संकेत देना।

Most Popular